पहाड़पुर-बस्तीपुर गांव में आयोजित भव्य श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम

सुल्तानपुर :   जनपद के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पहाड़पुर-बस्तीपुर गांव में आयोजित भव्य श्री रामलीला मंचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम। उन्होंने विधिवत फीता काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया और श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा —

> “प्रभु श्री राम की कृपा से ही जीवन सफल होता है। उनका चरित्र मानवता, मर्यादा, और धर्म का जीता-जागता उदाहरण है। प्रभु की लीला केवल कथा नहीं, बल्कि आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा है।

विधायक गौतम ने आगे कहा कि रामराज्य का भा व केवल शासन में नहीं, बल्कि जन-जन के हृदय में होना चाहिए। जब समाज सत्य, सेवा और समर्पण की भावना से जुड़ता है, तभी वास्तविक ‘रामराज्य’ की स्थापना होती है।

उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन हमारे संस्कार, संस्कृति और सामाजिक एकता के प्रतीक हैं। श्री गौतम ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों को अपनाएं और अपने कर्म से समाज का उत्थान करें।

इस अवसर पर रामलीला समिति के पदाधिकारियों, ग्राम प्रधान, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, भक्तजनों और महिलाओं की भारी भीड़ उपस्थित रही।
कार्यक्रम के दौरान “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंच पर कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की लीलाओं का जीवंत मंचन देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

अंत में विधायक राजेश गौतम ने कहा —

> “प्रभु की कृपा भयो सब काजू, जन्म हमार सुफल भा आजू। रामलीला जैसे पावन आयोजन हमारे जीवन को धर्म, भक्ति और प्रेम के मार्ग पर अग्रसर करते हैं।”

कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने उल्लासपूर्वक भाग लिया

 संवाददाता : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.