ग्राम प्रधान मिठनेपुर राम मूर्ति दुबे की अध्यक्षता में, कंपोजिट विद्यालय पूरे ऋखी में न्याय पंचायत स्तरीय हुई खेल प्रतियोगिता

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के कुड़वार ब्लाक अंतर्गत,न्याय पंचायत बेला पश्चिम के कंपोजिट विद्यालय मिठनेपुर में,18/10/2025 दिन शनिवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में न्याय पंचायत बेला से संबंधित  16  विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग, 400 मी दौड़ प्रतियोगिता में निखिल तिवारी व बालिका वर्ग  400 मीटर में मानवीय तिवारी ने बाजी मारी। गौरतलब है कि सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं छात्रों के सामाजिक,शारीरिक, बौद्धिक व सर्वांगीण विकास के  दृष्टिगत  एकदिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय  खेल प्रतियोगता का आयोजन किया गया,जिसमें  कोटिया, मिठनेपुर, पहड़ोली,बेला पश्चिम, राजापुर, नरोत्तमपुर, पूरे फैजू,डोमनपुर आदि प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल  के बच्चो ने कबड्डी,,खो -खो,दौड़, लंबी कूद,गोला फेक, में बालक और बालिकाओं ने भाग लिया।

रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.