मंडलायुक्त के संभावित दौरे से पहले प्रशासनिक अमला अलर्ट
सुल्तानपुर : मंडलायुक्त राजेश कुमार के प्रस्तावित सुल्तानपुर दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक हर स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। रविवार के अवकाश के दिन भी विकास खंड क्षेत्र के सभी सफाई कर्मियों की बड़ी फौज मैदान में उतरी नजर आई।
कुड़वार विकास खंड के भंडरा परशुरामपुर ग्राम सभा के कालू पाठक गांव स्थित अमृत सरोवर परिसर व आस-पास के मार्गों पर दर्जनों सफाई कर्मी सफाई में जुटे रहे। झाड़ू लगाते,कूड़ा उठाते और किनारों की घास काटते कर्मियों ने अमृत सरोवर परिसर को साफ-सुथरा बनाने में सुबह से दिनभर मेहनत कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 30 अक्टूबर को मंडलायुक्त राजेश कुमार का सुल्तानपुर दौरा संभावित है। उनके आगमन से पूर्व विकास विभाग और स्थानीय प्रशासन ऑल इज वेल दिखाने की कवायद में जुट गया है। अफसरों की देख-रेख में कालू पाठक गांव स्थित अमृत सरोवर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सड़क किनारों की सफाई भी युद्ध स्तर पर कराई जा रही है। इस बीच कुड़वार विकास खंड अधिकारी (बीडीओ) नीलिमा गुप्ता के निर्देशन में सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी की जा रही है। उनके मार्गदर्शन में सफाई कर्मी नियमित रूप से सरोवर और आस-पास के क्षेत्रों को दुरुस्त करने में लगे हैं। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि जो सफाई कार्य महीनों से अधूरा पड़ा था,वह अब अचानक रफ्तार पकड़ चुका है। अधिकारी खुद निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। विकास खंड कार्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक सक्रियता साफ झलक रही है। बताया जा रहा है कि मंडलायुक्त का यह दौरा अमृत सरोवर योजना की प्रगति और ग्रामीण विकास कार्यों की जमीनी स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से प्रस्तावित है। प्रशासनिक अफसरों के साथ राजस्व और पंचायत विभाग के कर्मी भी क्षेत्र में लगातार सक्रिय दिख रहे हैं।
रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र
No Previous Comments found.