राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बीटीसी परीक्षा देने पहुंचे सैकड़ों विद्यार्थी, परीक्षा केंद्र पर रही सख्त सुरक्षा व्यवस्था

सुल्तानपुर : जिले के प्रतिष्ठित पीएम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज बीटीसी (डी.एल.एड) परीक्षा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में आयोजित की गई।

सुबह से ही परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें दिखाई दीं। जिले के विभिन्न इलाकों से आए विद्यार्थियों ने समय से पहले पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराई।

कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए थे।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा — केंद्र के बाहर और भीतर दोनों जगह सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।
थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
महिला आरक्षियों की तैनाती भी विशेष रूप से की गई थी ताकि छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कॉलेज के गेट पर अभ्यर्थियों की आईडी और प्रवेश पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर कक्ष पर निगरानी रखी जा रही थी।
कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार की गईं और परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण व नकलमुक्त रही।

जिलास्तरीय निरीक्षण दल ने भी केंद्र पर पहुंचकर सभी तैयारियों की समीक्षा की। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र संतुलित और समयानुकूल था, जिससे उन्हें परीक्षा देने में कोई कठिनाई नहीं हुई 

रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.