एक भारत,आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ सुल्तानपुर में मनाई गई सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती
सुल्तानपुर : भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सुल्तानपुर में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” अभियान के अंतर्गत आयोजित इस जिला योजना कार्यक्रम में जिलेभर से भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और देशभक्ति से स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोया। आज देश उनके आदर्शों के मार्ग पर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सुशील त्रिपाठी ने कहा कि यह दिन हमें एकता, निष्ठा और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है।
इस अवसर पर कादीपुर विधायक राजेश गौतम, एमएलसी श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक श्री राजप्रसाद उपाध्याय, विधायक श्री विनोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी, भाजपा नेता श्री बृजेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रवीण अग्रवाल, व्यापार प्रदेश महामंत्री श्री रवीन्द्र त्रिपाठी, बैंक सहकारी अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह, नगर अध्यक्ष श्री आनंद जायसवाल, तथा जिला मंत्री श्री मनोज मौर्या सहित भाजपा के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौहपुरुष पटेल जी का जीवन युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण रहा और “सरदार पटेल अमर रहें, भारत माता की जय” के नारों से पूरा भाजपा कार्यालय गूंज उठा।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.