दो थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ चार अपराधी गिरफ्तार,तीन के पैरों में लगी गोली
सुल्तानपुर : जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई। बीती रात थाना कोतवाली देहात और मोतिगरपुर क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार शातिर बदमाश गिरफ्तार,जिनमें तीन गोली लगने से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचे,कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है।पहली मुठभेड़ पखरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश मुकेश पुत्र रामदौर घायल हुआ,जबकि लालू पुत्र मेहन्द्र और राज उर्फ छोटू पुत्र संजय को गिरफ्तार किया गया। ये सभी अम्बेडकरनगर के निवासी और कई मुकदमों में वांछित हैं।दूसरी मुठभेड़ थाना मोतिगरपुर के बेलवारी मोड़ पर हुई,जहां नीरज लोना उर्फ जेलर और समीर उर्फ समर लोना पुलिस की गोली से घायल हुए। दोनों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं,जिनमें गैंगेस्टर, चोरी, फर्जीवाड़ा और पॉक्सो एक्ट शामिल हैं।सीओ ने बताया कि चारों बदमाश अंतरजनपदीय गिरोह के सदस्य हैं और जिले में सक्रिय गैंगों पर यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।
रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र
No Previous Comments found.