राम बदल ने अब प्रधान प्रतिनिधि शेर बहादुर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए
सुल्तानपुर : धनपतगंज विकास खंड धनपतगंज की ग्राम पंचायत इटवा मलनापुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
यहां ग्राम प्रधान पुष्पा देवी को चुनाव जीताकर प्रधान बनाने वाले उनके पति राम बदल ने अब प्रधान प्रतिनिधि शेर बहादुर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
राम बदल का आरोप है कि शेर बहादुर सिंह ने प्रधान पुष्पा देवी को बरगला कर कहीं गायब करा दिया है और पंचायत की समस्त धनराशि,फाइलें और चेक बुक अपने कब्जे में लेकर खुद ही पंचायत चला रहे हैं।
प्रधान पति ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को दिए शपथपत्र में कहा है कि अप्रैल माह से उनकी पत्नी का कोई पता नहीं है। इस बीच ग्राम विकास निधि से बिना प्रधान के हस्ताक्षर के धन निकासी की जा रही है।उन्होंने कहा, मैं प्रधान पति होकर भी बेबस हूं,जबकि शेर बहादुर पंचायत की मलाई काट रहा है। अगर निष्पक्ष जांच हुई तो करोड़ों के घोटाले और फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होगा।
रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र
No Previous Comments found.