सुल्तानपुर में महिला थाने से युवती फरार: 24 घंटे बाद कादीपुर पुलिस ने अम्बेडकरनगर से किया बरामद; विजेथुआ धाम से हुई चोरी के मामले में थी हिरासत
सुल्तानपुर : महिला थाने में चोरी के मामले में लाई गई एक युवती गुरुवार देर शाम मौके का फायदा उठाकर थाने से फरार हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिला स्तर पर अधिकारियों ने तत्काल टीमों को सक्रिय किया और आस-पास के जनपदों में सूचना प्रसारित की गई। जानकारी के मुताबिक, युवती को विजेथुआ धाम परिसर में दर्शनार्थियों के सामान की चोरी के संदेह में पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे महिला थाने लाया गया था। पूछताछ के दौरान ही वह चुपके से निकल भागी। थाने से फरारी की खबर मिलते ही कादीपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई। सर्विलांस, मुखबिर नेटवर्क और आसपास के इलाकों की घेराबंदी के बाद लगातार 24 घंटे की तलाश में सफलता मिली। पुलिस टीम ने युवती को अम्बेडकरनगर जिले से सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद युवती को पुनः कस्टडी में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थाने से फरारी कैसे हुई, इसकी जांच भी कराई जाएगी ताकि आगे ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.