पैगापुर बाजार में सरेशाम फायरिंग,सीसीटीवी फुटेज वायरल
सुल्तानपुर : पैगापुर बाजार में सरेशाम फायरिंग,सीसीटीवी फुटेज वायरल। शहर से सटे पैगापुर बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात बदमाशों ने सरेआम फायरिंग कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र के पैगापुर बाजार के निकट बीते 24 घंटे पूर्व रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। उस समय नगर कोतवाली पुलिस ने मामले को हल्के में लिया,जिसके बाद फायरिंग की वारदात सामने आई।घटना की सूचना मिलते ही नगर कोतवाल धीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फायरिंग की घटना पुराने विवाद का नतीजा प्रतीत हो रही है।जांच-पड़ताल के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र


No Previous Comments found.