दोस्तपुर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ, भक्तिमय माहौल में उमड़ा जनसागर

सुल्तानपुर : भागवती घनश्याम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दोस्तपुर में मंगलवार को दिव्य, अलौकिक और संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ।कथा का उद्घाटन परम पूज्य हरि मंगल पराशर जी महाराज (वृंदावन धाम) तथा पूज्य प्रभाकर दास जी महाराज के पावन सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ। हजारों श्रद्धालु दूर-दूर से कथा श्रवण के लिए पहुंचे, और पूरा पंडाल भक्ति और श्रद्धा के समुद्र में डूब गया। हरिनाम संकीर्तन और राधे-कृष्ण भजन से वातावरण पूर्णतः भक्तिरस में रंग गया।

कथा व्यास परम पूज्य हरि मंगल पराशर जी महाराज ने कहा 

श्रीमद् भागवत कथा केवल श्रवण मात्र नहीं, यह आत्मा को भगवान से जोड़ने का माध्यम है। जहां कथा होती है, वहां प्रेम, सद्भाव और कल्याण का प्रवाह स्वतः होता है।”

वहीं पूज्य प्रभाकर दास जी महाराज ने कहा —

जो हृदय भगवान की कथा सुनता है, वह कभी अधर्म के मार्ग पर नहीं चलता। भक्ति ही मानव जीवन का वास्तविक आभूषण है।” कार्यक्रम में उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह अग्निवंशी ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की, जबकि बबलू जायसवाल ने सपत्नी पिंकी जायसवाल के साथ दीप आरती कर भगवान श्रीकृष्ण से शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

महाराज जी द्वारा श्रद्धालुओं को पट्टी पहनाकर आशीर्वाद दिया गया और प्रसाद वितरण किया गया। “जय श्रीकृष्ण” के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, व्यापारी नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से —
बबलू जायसवाल, पिंकी जायसवाल, मन्नू सेठ, कृष्णचंद्र बरनवाल, श्रीचंद बरनवाल, दिनेश त्रिपाठी, बिंदा जायसवाल, राजू जायसवाल, मनीष अग्रहरि, राजकुमार सोनकर, राजेश कुमार द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह, मीरा तिवारी, साहब राम मोदनवाल, सुभाष मोदनवाल, दिनेश तिवारी, हनुमान पांडे, शशि बरनवाल, दरोगा पांडे, विकास बरनवाल, अर्चना मिश्रा (प्राचार्या, हीरावती मिश्रा उत्तर माध्यमिक विद्यालय दोस्तपुर), विवेक तिवारी (प्रबंधक, श्रीमती फूल कुमारी स्मारक शिक्षण संस्थान दोस्तपुर) तथा अभय सोनी (जिला बाल कार्य प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) शामिल रहे

 कथा का दूसरा दिवस — कथा व्यास ने कहा, “भागवत कथा से होता है मन का शुद्धिकरण”

बुधवार, 12 नवम्बर 2025।
श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर कथा व्यास परम पूज्य हरि मंगल पराशर दास जी महाराज ने कहा 

भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मन का शुद्धिकरण होता है। जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं, और आध्यात्मिक विकास होता है। यह कथा जीवन में शांति, मुक्ति और भक्ति की शक्ति प्रदान करती है। कलियुग में मोक्ष प्राप्त करने का सर्वोत्तम मार्ग यही है।

सर्वप्रथम कथा व्यास महाराज का पूजन-अभिषेक किया गया, जिसमें बबलू जायसवाल ने अपनी धर्मपत्नी पिंकी जायसवाल, राजकुमार सोनकर, कृष्णचंद्र बरनवाल, मन्नू सेठ, अर्चना मिश्रा और दिनेश त्रिपाठी के साथ भाग लिया।

कथा के व्यवस्थापक पूज्य प्रभाकर दास जी महाराज ने भक्तों से आवाहन किया कि 

अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।”

कथा प्रतिदिन शाम 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित की जा रही है और यह 19 नवम्बर 2025 तक चलेगी।

इस अवसर पर बबलू जायसवाल, दिनेश त्रिपाठी, बिंदा जायसवाल, राजू जायसवाल, मनीष अग्रहरि, राजकुमार सोनकर, राजेश कुमार द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह, मीरा तिवारी, साहब राम मोदनवाल, सुभाष मोदनवाल, दिनेश तिवारी, हनुमान पांडे, शशि बरनवाल, दरोगा पांडे, विकास बरनवाल, अर्चना मिश्रा, विवेक तिवारी, अभय सोनी सहित अनेक धर्मप्रेमी श्रद्धालु उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.