जनसुविधा केंद्र सील,नियम विरुद्ध संचालन पर नायब तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई
सुल्तानपुर : तहसील बल्दीराय क्षेत्र में शुक्रवार को प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली। नायब तहसीलदार गुलाब सिंह ने लेखपाल राघवराम के साथ बल्दीराय बाजार में स्थित पाल जनसुविधा केंद्र सहित कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान केंद्र का संचालन निर्धारित नियमों के विपरीत पाया गया,साथ ही फार्मर रजिस्ट्री कार्य में सहयोग न किए जाने की शिकायत भी सही पाई गई।नियम विरुद्ध संचालन पर तत्काल प्रभाव से नायब तहसीलदार ने संबंधित जनसुविधा केंद्र को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि “केंद्र संचालक के खिलाफ प्रचलित नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। शासन के निर्देशों का अनुपालन किसी भी स्थिति में अनिवार्य है।अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। अन्य जनसुविधा केंद्र संचालकों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी कार्य निर्धारित मानकों व सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही संचालित किए जाएं।
रिपोर्टर : वाजिद


No Previous Comments found.