दोस्तपुर में श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन ज्ञान, भक्ति और धर्म का संदेश

दोस्तपुर : सरस्वती शिशु मंदिर, दोस्तपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास श्री हरि मंगलदास पाराशर जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा एक अत्यंत विस्तृत आध्यात्मिक ग्रंथ है, जिसमें सदाचार, भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और कर्मयोग जैसे गूढ़ विषयों का समावेश है। भागवत कथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है और जीवन को सही दिशा में ले जाने की प्रेरणा देती है।

कथा में समाजधर्म, स्त्रीधर्म और राजनीति से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं—मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों की प्राप्ति, सुभद्रा हरण का प्रसंग और सुदामा चरित्र—का विस्तार से वर्णन किया गया।

कथा व्यास पीठाधीश्वर पुष्पा बहन जोशी ने सुदामा चरित्र का उल्लेख करते हुए कहा कि सच्ची मित्रता कैसी निभाई जाए, यह भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जी से सीखने योग्य है।

कथा व्यवस्थापक श्री प्रभाकर दास ने बताया कि दोस्तपुरवासियों द्वारा 19 नवंबर तक कथा का आयोजन जारी रहेगा। इसी दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन प्रस्तावित है।

आज की कथा में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
नगर पंचायत प्रतिनिधि रमेश सोनकर, भाजपा नेता अजय सोनी, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश अग्निवंशी, राजकुमार सोनकर, अतुल मोदनवाल, पारस सोनकर, अवनींद्र मिश्रा, अखिलेश बरनवाल, विवेक तिवारी, मोनू गौड़, प्रिंस जायसवाल, चंदन सोनकर, साजन मिश्रा, सुधाकर तिवारी, अनुराग पांडे, बिंद्रा जायसवाल, शशि वरनवाल, मनीष अग्रहरि, मन्नू सेठ, अनूप बरनवाल पवन सेठ, दीक्षा त्रिपाठी, मोनू गौड़, सोना त्रिपाठी, मीरा तिवारी अमरनाथ बरनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे

रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.