अवध विश्वविद्यालय कैंपस बना चैंपियन—नंदिनी नगर पीजी को 18 रन से हराया
सुल्तानपुर - श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित अंतर-कॉलेज पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का रोमांचक फाइनल मुकाबला मंगलवार को उरेहा स्टेडियम में खेला गया। छह दिनों तक चले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का समापन शानदार फाइनल के साथ हुआ, जिसमें डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर की टीम ने नंदिनी नगर पीजी कॉलेज को 18 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व डीएफओ श्री दिनेश सिंह रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतीकात्मक बल्लेबाजी कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। सुबह 10 बजे शुरू हुए मैच में टॉस नंदिनी नगर पीजी कॉलेज ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुरुआत में नंदिनी नगर के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अवध विश्वविद्यालय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को मात्र 3 रन पर पवेलियन भेज दिया।हालांकि,मध्यक्रम ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया। कप्तान निमेश ने 13 गेंदों पर 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन एक बड़े शॉट के प्रयास में लांग ऑन पर अभिषेक द्वारा कैच आउट हो गए। इसके बाद अपूर्व ने 27 गेंदों पर 36 रन की जिम्मेदार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अंत में सौरभ कुमार ने 13 गेंदों पर नाबाद 21 रन जोड़कर स्कोर को सम्मानजनक बनाया। अवध विश्वविद्यालय परिसर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 143 रन का लक्ष्य रखा, जो फाइनल जैसे मुकाबले में चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। नंदिनी नगर पीजी कॉलेज के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की, मगर नियमित अंतराल पर गिरते विकेट उनकी जीत की राह में बाधा बनते रहे। दबाव में हुई गलतियां और अवध विश्वविद्यालय के सटीक गेंदबाजी संयोजन ने मैच को उनके पक्ष में मोड़ दिया। निर्धारित ओवर समाप्त होने तक नंदिनी नगर टीम लक्ष्य से 18 रन पीछे रह गई, और इस तरह अवध विश्वविद्यालय परिसर की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में मौजूद रहे। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और उत्साहपूर्ण माहौल ने टूर्नामेंट को यादगार बना दिया। समापन पर मुख्य अतिथि दिनेश सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा देते हैं। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कॉलेज प्रबंधन, खेल समिति और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
संवाददाता - दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.