दोस्तपुर में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य समापन

सुल्तानपुर : सरस्वती शिशु मंदिर, दोस्तपुर में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन बुधवार को दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण में हुआ। अंतिम दिन भगवान श्रीकृष्ण एवं रुक्मणी के पावन विवाह का अलौकिक वर्णन कथा व्यास पूज्य श्री हरि मंगल पाराशर दास जी महाराज ने अत्यंत भावपूर्ण ढंग से किया। पूरा पंडाल भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। कथा व्यास जी ने बताया कि रुक्मणी मां लक्ष्मी का अवतार मानी जाती हैं तथा उनका श्रीकृष्ण से प्रेम विवाह सनातन संस्कृति का अद्भुत उदाहरण है। भगवान कृष्ण द्वारा रुक्मणी के हरण, शिशुपाल से उनकी रक्षा तथा द्वारका में दिव्य विवाह की कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। भक्तों ने विवाह प्रसंग पर पुष्प वर्षा करते हुए नृत्य कर उत्सव का आनंद लिया।

सैकड़ों भक्तों ने किया विशाल हवन — गूंजे वैदिक मंत्र

समापन अवसर पर भव्य विशाल हवन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने आहुतियां देकर विश्व शांति, परिवारिक सुख-समृद्धि और समाज कल्याण की कामना की। यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चार की दिव्य ध्वनि, आहुति की सुगंध और भक्तों की आस्था से पूरा परिसर पवित्र वातावरण से सराबोर हो गया।
यज्ञ अग्नि की लपटों के साथ श्रद्धालुओं ने अपने मन की कामनाओं को ईश्वर चरणों में समर्पित किया।

सुदामा चरित्र का भावपूर्ण वर्णन

कथा के अंतिम सत्र में सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया, जिसमें कृष्ण-सुदामा की अमर मित्रता ने सभी के हृदय को छू लिया। कथा के दौरान कई श्रद्धालु भावुक भी हो उठे।

कथा व्यास एवं व्यवस्थापक का हुआ सम्मान

समापन पर नगर दोस्तपुर वासियों ने कथा व्यास पूज्य हरि मंगल पाराशर दास जी महाराज और कथा व्यवस्थापक श्री प्रभाकर दास जी महाराज को भावनाओं के साथ विदाई व सम्मान प्रदान किया।
साथ ही, भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर कथा का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

प्रमुख उपस्थित गणमान्य

आज की कथा एवं विशाल हवन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
सुभाष मोदनवाल, अजय सोनी, बिंदा जायसवाल, शशि बरनवाल, मनु सेठ, अनुभव मिश्रा, सुधाकर त्रिपाठी, साजन मिश्रा, विवेक तिवारी, मोनू गौड़, साहब राम मोदनवाल, राकेश अग्रहरी, सच्चिदानंद अग्रहरि, अनूप बरनवाल, मनीष अग्रहरि, अनुराग पांडे, शेर बहादुर त्रिपाठी, कृष्ण चंद्र बरनवाल, फूल चंद्र अग्रहरि, अतुल मोदनवाल, अखिलेश शुक्ला, राम भारत त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, श्रद्घालु एवं सेवा भाव में लगे युवा

रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.