दो बेटियों की एक साथ भव्य शादी — दोस्तपुर में उमड़े गणमान्य अतिथि
दोस्तपुर, सुल्तानपुर- नगर पंचायत अध्यक्ष दोस्तपुर के प्रतिष्ठित परिवार में मंगलवार का दिन ऐतिहासिक और यादगार बन गया, जब उनके परिवार में दो बेटियों का विवाह एक साथ अत्यंत पारंपरिक और भव्य अंदाज़ में सम्पन्न हुआ। इस अनोखे और पावन अवसर पर क्षेत्र भर के कई दिग्गज नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा दोगुनी कर दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य श्री घनश्याम चौहान शामिल हुए। उनके अलावा उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, अग्निमांशी, बालमुकुंद मौर्य, मनीष अग्रहरि, उमाशंकर अग्रहरि, चंदन सोनकर, राजकुमार सोनकर शिव पांडे सहित अनेक सम्मानित हस्तियाँ विवाह समारोह में उपस्थित रहीं और नववधुओं को आशीर्वाद दिया।
दोनों बेटियों के विवाह की सभी रस्में पूर्ण पारंपरिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न की गईं। वर-वधू पक्ष के परिजन, रिश्तेदार और स्थानीय नागरिक पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ समारोह का हिस्सा बने। परिवार द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत, व्यवस्थित प्रबंधन और सादगीपूर्ण किन्तु भव्य आयोजन की सभी ने खुले दिल से सराहना की।
शादी समारोह पूरे क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना रहा। खुशियों, लोकगीतों, शहनाई की धुनों और मंगलकामनाओं से सजा यह अनोखा आयोजन सभी के लिए यादगार बन गया। दोनों नववधुओं को सभी गणमान्य अतिथियों ने उज्ज्वल भविष्य और सुखमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ दीं।
संवाददाता दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.