इसौली में SIR अभियान को लेकर सपा की बड़ी बैठक

सुल्तानपुर :  इसौली विधानसभा क्षेत्र में SIR अभियान को लेकर गुरुवार को धनपतगंज ब्लॉक के समरथपुर गांव स्थित माता काली मंदिर परिसर में समाजवादी पार्टी की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि कमला प्रसाद,जबकि विशिष्ट अतिथि सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनाथ यादव और संचालन स्वामीनाथ यादव ने किया।बैठक में जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को SIR प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता और लाभ की विस्तृत जानकारी दी। नेताओं ने कहा कि अभियान का उद्देश्य पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना और गांव-गांव जागरूकता बढ़ाना है।कार्यक्रम में रविशंकर यादव, उमाकांत यादव, अमरनाथ यादव, राधेश्याम यादव, श्रीपाल पासी, जुनेद प्रधान, अनुराग यादव, राजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर : वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.