वरिष्ठ आईपीएस द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश
सुल्तानपुर : जहां शासन की मंशा है कि थाने पर आने वाले फरियादियों की सुनवाई हो और उन्हें न्याय मिले। कौन कहे सुनवाई हो एवं न्याय मिले,फ़रियादी थाने का चक्कर लगाते रहते हैं और थानेदार कमरे में सोते रहते हैं। उक्त बातें पत्रकार वार्ता के दौरान लंभुआ में ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता जयशंकर त्रिपाठी ने कही।
मध्य प्रदेश में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी पर भी उन्होंने उक्त अधिकारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की बात कही।
व्यापारी नेता जयशंकर त्रिपाठी ने कहा कि शासन से निर्देश है कि जो भी फरियादी थाने पर अपनी फरियाद लेकर आता है उसकी तत्काल सुनवाई हो.
लंभुआ जाम से कराह रहा है, यहां की पुलिसिंग व्यवस्था फेल है। बाजार में कई बैंक कार्यरत है, लेकिन कभी भी कोतवाली प्रभारी महोदय बैंकों का निरीक्षण करते नहीं दिखाई पड़े। क्षेत्र में गोवंशों की हत्या हो रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे सो रही है।
कोतवाली इंचार्ज संदीप राय ने बताया कि दो दिन पूर्व खेत में मिले गोवंश के अवशेष पर तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस प्रयास कर रही है शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
जयशंकर त्रिपाठी ने नगर पंचायत वासियों की समस्या को उठाते हुए कहा कि 26 जून को लंभुआ की सबसे मुख्य समस्या जल निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए नगर पंचायत की तरफ से भूमि पूजन किया गया था और नाले का निर्माण होना था जिसको लेकर लंभुआ के व्यापारियों में काफी खुशी नजर आ रही थी,
लेकिन अभी तक नाले का निर्माण शुरू नहीं किया गया। नाले का निर्माण न होने से बरसात में व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अभी तक नाले का निर्माण न होने से व्यापारियों में मायूसी नजर आ रही है।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन
No Previous Comments found.