हाजी इरफान बने बल्दीराय के कार्यकारी अध्यक्ष, समर्थकों ने दी बधाई
सुल्तानपुर : बल्दीराय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इमरान मोनू पारिवारिक कारणों से पार्टी गतिविधियों में सक्रिय सहभाग न कर पाने के चलते उनके स्थान पर हाजी मो. इरफान अंसारी को बल्दीराय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में हाजी मो. इरफान अंसारी को कार्यवाहक अध्यक्ष का मनोनयन पत्र सौंपते हुए उन्हें बधाई दी और ब्लॉक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सुपुर्द की। जिलाध्यक्ष ने विश्वास जताया कि हाजी इरफान पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
कार्यकारी अध्यक्ष पद संभालने के बाद हाजी मो. इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसके प्रति वह हमेशा वफादार रहेंगे और सभी कार्यों को पूर्ण ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश त्रिपाठी, लाल पद्माकर सिंह, सुब्रत सिंह सनी, ममनून आलम, मीडिया प्रभारी मो. इमराक्षंन खान, सलाउद्दीन हाशमी, शीतला प्रसाद साहू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.