विद्युत उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा मौका—‘पहले आओ, पहले पाओ’ बिजली बिल राहत योजना को सफल बनाने में जुटा बिजली महकमा
सुल्तानपुर : विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने हेतु शुरू की गई ‘पहले आओ, पहले पाओ’ बिजली बिल राहत योजना को सफल बनाने में विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने पूरा जोर लगा दिया है। अधिशाषी अभियंता अश्वनी कुमार की मेहनत अब रंग लाती दिखाई दे रही है। विभाग की टीमें लगातार उपभोक्ताओं तक योजना की जानकारी पहुँचाने में सक्रिय हैं। सुल्तानपुर टाउन क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार अपनी टीम के साथ कैंप में मुस्तैदी से डटे हुए हैं। उनकी सक्रियता से बड़ी संख्या में लोग जागरूक होकर कैम्प में पहुँच रहे हैं और योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसी क्रम में दरियापुर, टीपी नगर और शिकायत कक्ष के अवर अभियंता जियालाल और किशन चंद्र कुशवाहा भी उपभोक्ताओं की मदद में लगातार लगे हुए हैं, ताकि हर पात्र उपभोक्ता को बिजली बिल राहत योजना का पूरा लाभ मिल सके। अधीक्षण अभियंता विपुल कुमार जैन ने बताया कि योजना का आज पहला दिन है और सुल्तानपुर क्षेत्र के उपभोक्ता बढ़-चढ़कर कैंप में पहुँच रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.