कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा, डॉग स्क्वॉड ने किया सघन चेकिंग अभियान
सुल्तानपुर : हाईकोर्ट व जिला जज सुनील कुमार के निर्देश पर मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। सुरक्षा टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ दीवानी कैंपस के अंदर से लेकर बाहरी हिस्सों तक बारीकी से जांच की।
अभियान के दौरान महत्वपूर्ण स्थानों, पार्किंग एरिया, कोर्ट रूम के आसपास और मार्गों पर सर्चिंग की गई। संभावित खतरे की आशंका को देखते हुए डॉग स्क्वॉड के साथ पुलिसकर्मी लगातार अलर्ट रहे।
सुरक्षा व्यवस्था में तैनात उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह, तकनीकी सहायक मनोज चौरसिया समेत अन्य पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते दिखे।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी
No Previous Comments found.