तीन वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण,एसपी के निर्देश पर 2 घंटे में सकुशल पुलिस ने किया बरामद
सुल्तानपुर : चांदा कस्बे में शुक्रवार दोपहर हाइवे किनारे से लापता हुई तीन वर्षीय शना को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया। कोतवाल अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पुलिस टीम ने शना को चांदा–कादीपुर मार्ग स्थित ईशीपुर अरजो–गोपालपुर मोड़ के पास से आरोपी अरविंद मुसहर पुत्र त्रिभुवन मुसहर के साथ पकड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ ऋतिक कपूर भी मौके पर पहुंचे और बच्ची को दुलारते हुए परिजनों को सौंप दिया। बच्ची के सुरक्षित मिलने से परिवार व क्षेत्र में राहत की लहर है। जबकि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में चांदा कोतवाल अमित कुमार मिश्रा ने बताया सकुशल बच्ची को बरामद कर लिया गया है अपहरण करता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।
संवाददाता : वाजिद हुसैन

No Previous Comments found.