अमन यादव हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
सुल्तानपुर : चांदा थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में अमन यादव हत्याकांड का आरोपी पवन यादव निवासी नरैनी चांदा घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई,जिसके बाद उसे पुलिस टीम ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। गिरफ्तार आरोपी के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे पवन यादव की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है। एडिशनल एसपी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ कर हत्याकांड से जुड़े अन्य बिंदुओं की गहराई से जांच की जाएगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी भी गिरफ्त में होगा।
संवाददाता : वाजिद हुसैन

No Previous Comments found.