कालर बाइक की आमने-सामने टक्कर बाइक सवार युवक की मौत
सुल्तानपुर : अखण्डनगर थाना क्षेत्र के आज़ाद नगर बाज़ार में शुक्रवार देर शाम हुए सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। तेज रफ्तार बाइक और कार की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार युवक की हालत गंभीर हो गई। एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर ले जाया गया,जहां डॉ.सुधीर कुमार बरनवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान सर्वेश कुमार सिंह (34) निवासी बेहटा थाना दीदारगंज जिला आज़मगढ़ के रूप में हुई है।हादसे में कार सवार आलोक द्विवेदी, निवासी मीरपुर प्रतापपुर भी घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत नाज़ुक देखते हुए जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर रिफर कर दिया।घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता : वाजिद हुसैन

No Previous Comments found.