गोमती मित्रों ने किया श्रमदान, सीताकुंड धाम में चलाया स्वच्छता अभियान
सुल्तानपुर : गोमती मित्र मंडल द्वारा अपने साप्ताहिक श्रमदान कार्यक्रम के तहत एक बार फिर सीताकुंड धाम परिसर में वृहद स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान गोमती मित्रों ने पूरे धाम परिसर की साफ-सफाई की और वहां मौजूद श्रद्धालुओं व स्थानीय निवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। श्रमदान की शुरुआत से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में सभी उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गान किया तथा भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए। घने कोहरे के बीच यह श्रमदान प्रातः 6:30 बजे प्रारंभ हुआ।
इस अभियान में प्रमुख रूप से संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह (मदन), मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, सेनजीत कसौधन दाऊ, मुन्ना सोनी, राकेश सिंह दद्दू, युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, आलोक तिवारी, राकेश मिश्रा, आयुष सोनी, ओम प्रकाश पांडे, अरुण गुप्ता, श्याम मौर्य सहित कई गोमती मित्र उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

No Previous Comments found.