आस्था का महाकुंभ सजा दोस्तपुर में, श्रीराम कथा के तीसरे दिन धूमधाम से मना प्रभु श्रीराम का दिव्य जन्मोत्सव

सुलतानपुर : अखण्डनगर रोड स्थित मुख्य यजमान श्री राकेश अग्रहरि (कबाड़ी) के आवास पर, उनके सुपुत्र श्री गौरव अग्रहरि एवं श्री सौरभ अग्रहरि के सहयोग से भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन, 17 दिसंबर को प्रभु श्रीराम का पावन जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भक्तिभाव के साथ भव्य रूप से मनाया गया। यह श्रीराम कथा 15 दिसंबर से प्रारंभ होकर 21 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक आयोजित की जा रही है, जबकि 22 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन प्रस्तावित है।

वृंदावन से पधारे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा व्यास श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज ने तीसरे दिन की कथा में प्रभु श्रीराम के अवतरण प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया। जैसे ही जन्मोत्सव का प्रसंग प्रारंभ हुआ, पूरा पंडाल सोहर गीतों, भजन-कीर्तन और “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे और संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।

कथा व्यास महाराज श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा, सत्य, करुणा, त्याग और धर्म के साक्षात प्रतीक हैं। उनका जीवन आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, आदर्श पति और आदर्श राजा के रूप में मानव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने रामचरितमानस को जीवन का मार्गदर्शक ग्रंथ बताते हुए कहा कि इसके आदर्शों को आत्मसात कर मानव जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है।

महाराज श्री ने विशेष रूप से युवाओं और बच्चों से प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सत्य, सेवा, संयम और कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर चलकर ही सशक्त, संस्कारवान और समरस समाज की स्थापना संभव है।

श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विधिवत महाआरती का आयोजन किया गया। आरती के दौरान शंखनाद, घंटियों की मधुर ध्वनि और दीपों की ज्योति से संपूर्ण कथा स्थल आध्यात्मिक ऊर्जा से आलोकित हो उठा। श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के चरणों में शीश नवाकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री श्री रविंद्र त्रिपाठी ने कहा कि श्रीराम कथा जैसे धार्मिक आयोजन समाज में संस्कार, सद्भाव और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों, सहयोगियों और श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता श्री अजय सोनी, अपलू सेठ, शशि बरनवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दोस्तपुर श्री विजय लक्ष्मी शुक्ला, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह अग्निवंशी, हरिश्चंद्र कसौधन, श्री रमाशंकर पाठक, मुकेश अग्रहरि, फूलचंद गाड़ी, रजनीश सिंह, अजय कसौधन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.