एसटीएफ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश सिराज अहमद घायल, हत्या के 30 मुकदमों वाला अपराधी गिरफ्तार
सुल्तानपुर : रात एसटीएफ मुख्यालय की टीम को अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली कि जनपद सुल्तानपुर से हत्या के मामले में वांछित एवं ₹1,00,000 का इनामी अपराधी सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद, निवासी लोलेपुर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से होकर थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर क्षेत्र में मौजूद है। सूचना मिलते ही एसटीएफ टीम ने घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान सिराज अहमद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गोली लगने से सिराज अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, .30 बोर की एक पिस्टल, .32 बोर की एक पिस्टल, .30 व .32 बोर के भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो वाई-फाई डोंगल, एक छोटा बैग तथा आधार कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद किए हैं। एसटीएफ के अनुसार सिराज अहमद का करीब 30 मुकदमों का आपराधिक इतिहास है, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास और रासुका जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों व जनपदों में दर्ज हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है
संवाददाता : दिनेश सिंह अग्निवंशी

No Previous Comments found.