ग्राम मिठनेपुर में सरकारी खाद्यान्न की कथित कालाबाजारी का मामला और गंभीर होता जा रहा
सुल्तानपुर : कुड़वार विकासखंड के ग्राम मिठनेपुर में सरकारी खाद्यान्न की कथित कालाबाजारी का मामला और गंभीर होता जा रहा है। कोटेदार पर जनवरी माह का राशन बेचने के आरोप के बाद प्रशासनिक अमला गांव पहुंचकर जांच में जुटा है। जांच के दौरान अधिकारियों ने कोटेदार को मौके पर बुलाया, लेकिन पूर्व सूचना दिए जाने के बावजूद कोटेदार जांच के समय उपस्थित नहीं हुआ। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जांच की तिथि की जानकारी पहले ही दे दी गई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए मांग की कि जब तक कोटेदार उपस्थित न हो, तब तक उसके गोदाम में लगे ताले को न खोला जाए। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार के आने और वितरण के समय ही गोदाम खुलने से सच्चाई सामने आ सकेगी।
फिलहाल प्रशासन जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रहा है।
रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र

No Previous Comments found.