लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
सुल्तानपुर : लंभुआ उच्च प्राथमिक विद्यालय लंभुआ में ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा ने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ एवं खंड शिक्षा अधिकारी लंभुआ द्वारा मुख्य अतिथि सीताराम वर्मा जी को बैज अलंकरण माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विधायक लंभुआ ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए डी बी टी ऑपरेशन कायाकल्प जैसी योजनाओं के लाभ के बारे में चर्चा की।कार्यक्रम के संचालन के क्रम में ब्लॉक प्रमुख लंभुआ कुंवर बहादुर सिंह द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों एवं समुदाय का सकारात्म सहयोग आवश्यक है। नगरपंचायत लम्भुआ के चेयरमैन प्रतिनिधि महेंद्र सिंह ने कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में कराए गए कार्यों की सराहना करते हुए ग्राम पंचायत प्रधानों एवं सभासदों को धन्यवाद दिया उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों के सकारात्मक विकास के लिए बच्चे के नामांकन के साथ साथ उपस्थिति एवं ठहराव में परिवार के साथ साथ समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान होता है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ राम सागर गुप्ता ने विभाग की योजनाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि नियम भारत योजना डी बी टी ,एस एम सी बैठक आदि के सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों के साथ साथ समुदाय के भी योगदान की आवश्यकता होती है। संतोष सिंह प्रतापगढ़ी ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर याद करते हुए उनके महावीरता के सम्बन्ध में दो पंक्तियां सभा में प्रस्तुत की सभी कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय प्रताप सिंह संतोष कुमार सिंह केदार नाथ दुबे सुचित्रानंद चतुर्वेदी ज्ञानेंद्र सिंह जितेंद्र कुमार तिवारी राम प्रवेश सिंह, देवी सिंह, राम मिलन, कैलाश चंद्र दुबे, प्रसून मालवीय, शाहिद अली, विनोद यादव, अताउर रहमान, रामपाल यादव प्रीति मौर्य, क़दम लाल सोनी, रामकेश सिंह, राधेश्याम विजयप्रकाश श्रीवास्तव इंद्रभान द्विवेदी के साथ साथ ग्राम प्रधान एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : वाजिद हुसैन

No Previous Comments found.