जंगली सूअर से फसल बचाने के लिए बिछाए गए जाल में एक तेंदुआ फंस गया
सुल्तानपुर : अखंडनगर थाना क्षेत्र के कुंदा भैरोपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया,जब किसानों की ओर से जंगली सूअर से फसल बचाने के लिए बिछाए गए जाल में एक तेंदुआ फंस गया। तेंदुए के जाल में फंसे होने की सूचना मिलते ही आसपास के कई गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए,जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।सूचना पर कादीपुर विधायक राजेश गौतम भी मौके पर पहुंचे और जिलाधिकारी से वार्ता कर तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने के प्रयास तेज कराए। वन विभाग की टीम को तुरंत अलर्ट कर दिया गया।डीएफओ अमित सिंह ने बताया कि तेंदुए के जाल में फंसने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है।आला अधिकारियों के दिशा-निर्देश में रेस्क्यू अभियान चलाकर तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।विधायक राजेश गौतम ने कहा कि गांव वालों की सुरक्षा सर्वोपरि है। तेंदुए से किसी भी तरह की अनहोनी न हो,इसके लिए लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
रिपोर्टर : जगन्नाथ

No Previous Comments found.