दो सीसी सड़कों का लोकार्पण,आवागमन होगा सुगम

सुल्तानपुर : गुरुवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड कुड़वार में जिला पंचायत सुल्तानपुर निधि के पंद्रहवें वित्त आयोग की अनटाइड ग्रांट योजना के तहत निर्मित दो सीसी सड़कों का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने फीता काटकर दोनों सड़कों का उद्घाटन किया।पहला सड़क निर्माण कार्य हाजी पट्टी में राहुल तिवारी के घर से संपर्क मार्ग तक कराया गया है,जबकि दूसरा निर्माण कार्य खोखीपुर में पिच रोड से हनुमान मंदिर होते हुए कंधई का पुरवा तक पूरा किया गया है। दोनों सड़कों का निर्माण कार्य दीप शिखा कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया।सड़कों के लोकार्पण के बाद ग्रामीणों में खुशी देखी गई। जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव ने कहा कि इन सड़कों के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी और बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं से भी निजात मिलेगी।

लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव के अलावा ठेकेदार अभिमन्यु मिश्र, ठेकेदार तौसीफ खान, बाबा आनंद चेतन, राहुल कुमार मिश्र, राम प्रकाश मिश्र, अभिरल पांडेय, माधव मिश्र, हरस मिश्रा, शतमीश मिश्रा, सत्यम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.