भाग्यवती घनश्याम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दोस्तपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव
दोस्तपुर : भाग्यवती घनश्याम सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दोस्तपुर में विद्या, ज्ञान और संस्कार की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर पीले वस्त्रों, पुष्पों और आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर दिखाई दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के विधिवत पूजन एवं हवन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री फूलचंद अग्रहरि जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपप्रबंधक श्री शशि बरनवाल जी, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य श्री कृष्ण चंद्र बरनवाल जी, श्री मनोज कुमार गुप्त (मन्नू सेठ) जी सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का हवन-पूजन संपन्न कराया गया, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।
पूजन उपरांत संस्कृताचार्य श्री प्रदीप मिश्रा जी द्वारा वैदिक महामंत्रों का सस्वर गायन किया गया। मंत्रोच्चारण से विद्यालय परिसर मंत्रमुग्ध हो उठा और उपस्थित जनसमूह आध्यात्मिक अनुभूति से अभिभूत हो गया।
इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा बसंतोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने सरस्वती वंदना, गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बसंत ऋतु की छटा बिखेर दी। उनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।
कार्यक्रम का संचालन श्री अवनीन्द्र मिश्र जी ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्यगण — राम अजोर तिवारी जी, प्रदीप मिश्र जी, अनूप पांडेय जी, राम सजीवन यादव जी, जियालाल जी सहित पूनम, धनपूर्ण, शालिनी एवं अन्य आचार्य-आचारिकाएं उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में संस्कार, संस्कृति और विद्या के प्रति श्रद्धा को और अधिक प्रगाढ़ किया। बसंत पंचमी का यह आयोजन न केवल एक पर्व, बल्कि शिक्षा और संस्कृति के समन्वय का सजीव उदाहरण बनकर उभरा
रिपोर्टर : दिनेश सिंह अग्निवंशी

No Previous Comments found.