शिक्षा से ही हम समर्थ राष्ट्र का कर सकते हैं निर्माण: विकास वर्मा

सुल्तानपुर : लंभुआ तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा अर्ध सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहणकर मिष्ठान वितरित किए गए। नेशनल एकेडमी स्कूल करनपुर तथा ज्ञानस्थली स्कूल में भाजपा नेता विकास वर्मा ने ध्वजारोहणकर बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। वहीं जीत बहादुर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में भी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। वरिष्ठ भाजपा नेता विकास वर्मा ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम एक समर्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। सही मार्गदर्शन में ईमानदारी से परिश्रम करने पर लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, उनका सही ढंग से मार्गदर्शन होना चाहिए। मौके पर ब्लॉक प्रमुख डॉ. कुंवर बहादुर सिंह, बृजलाल यादव प्रबंधक ज्ञानस्थली स्कूल, दीपक पांडे, भानुकर तिवारी आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : वाजिद हुसैन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.