एमएलसी निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय को मिला नया जनरेटर

सुल्तानपुर  : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में वर्षों से चली आ रही एक बड़ी बुनियादी समस्या का समाधान आखिरकार हो गया। केंद्र पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को नया जनरेटर उपलब्ध करा दिया गया है। यह जनरेटर सुलतानपुर/अमेठी के एमएलसी एवं क्षेत्र के विकास पुरुष माने जाने वाले श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अपनी विकास निधि से प्रदान किया गया है।

एमएलसी श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कुछ माह पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के निरीक्षण के दौरान जनरेटर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, जो अब पूरा हो गया है। जनरेटर लगने से अब आपातकालीन सेवाओं, प्रसव कक्ष, एक्स-रे एवं अन्य चिकित्सीय सेवाओं को बिजली कटौती के दौरान भी बाधा नहीं होगी।
इस महत्वपूर्ण कार्य में भाजपा नेता दिलीप सिंह की सक्रिय भूमिका रही, जिनके निरंतर प्रयास और जनहित में की गई पहल से यह मांग उच्च स्तर तक पहुंची और साकार हो सकी।
जनरेटर की निर्माण एवं आपूर्ति का कार्य गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री अजय प्रताप सिंह के संयोजन में प्रारंभ हुआ। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों, कर्मचारियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने इस सुविधा के लिए एमएलसी सहित सभी संबंधित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
नया जनरेटर लगने से बल्दीराय क्षेत्र की हजारों की आबादी को बेहतर और निर्बाध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

रिपोर्टर : जगन्नाथ मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.