ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद विभाग नहीं हटवा सका कब्जा
सुलतानपुर - बल्दीराय तहसील अंतर्गत ग्राम सोनबरसा के चिरैया में खतौनी में दर्ज चकरोड गाटा संख्या 397 पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। इस अवैध कब्जे के चलते किसानों को अपने खेतों,घरों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस संबंध में तहसील प्रशासन से शिकायत की थी,जिस पर संबंधित अधिकारियों ने हल्का लेखपाल को मौके की जांच कर अवैध कब्जा हटवाने का निर्देश दिया था। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का लेखपाल अरुण तिवारी ने अवैध कब्जा हटवाए बिना ही झूठी रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को सौंप दी। ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल ने अब तक चकरोड से अवैध कब्जा नहीं हटवाया है और कब्जेदारों से मिलीभगत कर शिकायत को नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। रीमा,अंकित,राजेंद्र, बलिराम,अनुराग,राम बख्श,दिनेश कुमार आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर तत्काल चकरोड से अवैध कब्जा हटवाने तथा भ्रामक,झूठी रिपोर्ट देने वाले दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कब तक ठोस कदम उठाता है।
रिपोर्टर - जगन्नाथ मिश्र


No Previous Comments found.