नगर पंचायत लंभुआ में अधिवक्ता विकास कुमार श्रीवास्तव विधिक सलाहकार नियुक्त
सुल्तानपुर - नगर पंचायत क्षेत्र लंभुआ में तहसील एवं दीवानी से संबंधित भूमि विवाद,संपत्ति कर और विकास परियोजनाओं से जुड़े कानूनी दांव-पेचों से जुड़ें कार्यों के लिए नगर पंचायत लंभुआ ने विधिक सलाहकार के रूप में अधिवक्ता विकास कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। नगर पंचायत के निवासियों के लिए कानूनी मामलों,जैसे भूमि विवाद,नगर पंचायत के कानूनों की व्याख्या,अदालती मामलों में प्रतिनिधित्व,अनुबंधों का मसौदा तैयार करने और सरकारी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए एक विशेषज्ञ एवं कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया। विधिक सलाहकार की नियुक्ति के साथ ही नगर पंचायत न्यायालय का संचालन भी शुरू हो गया है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद,अधिशासी अधिकारी अमित सिंह एवं नगर पंचायत के समस्त सदस्य व कर्मचारी मौजूद रहे।
संवाददाता - वाजिद हुसैन


No Previous Comments found.