कार्यक्रम में बुजुर्गों एवं प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

सुल्तानपुर :    गांव में ही रोजगार का सृजन करना चौकिया विकास परिषद का उद्देश्य है। इसीलिए चौकिया विकास परिषद की स्थापना की गई। उक्त बातें लंभुआ क्षेत्र के पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया परिसर में प्रधानाचार्य डॉ दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जीएसटी कमिश्नर सुशील सिंह ने कही। चौकिया विकास परिषद के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विधायक सीताराम वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ अंगद सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आर ए वर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख डॉ कुंवर बहादुर सिंह ने विभिन्न क्षेत्र अपनी मेधा दिखा रही प्रतिभाओं को सम्मानित किया। चौकिया विकास परिषद में गांव के बुजुर्गों को भी सम्मानित किया। विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि आज शहर की तरफ ज्यादातर लोग पलायन कर रहे हैं, जबकि हमारी सरकार गांव में ही रोजगार का सृजन करने का काम कर रही है। जिसमें काफी संख्या में युवा रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने चौकिया विकास परिषद की स्थापना करने वाले जीएसटी कमिश्नर सुशील सिंह की सराहना की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। मौके पर प्रधानाचार्य अवनीश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह, अमर सेन सिंह, आशुतोष पांडे, डॉ जगदेव, योगेंद्र प्रताप सिंह, डॉ दिवाकर सिंह, सुनील सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर :  वाजिद हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.