हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

सुपौल :  करजाईन थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र मंडल की मौजूदगी में थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद की अध्यक्षता में रामनवमी एवं ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों ने भाग लिया। इस दौरान डीएसपी तथा थानाध्यक्ष ने लोगों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी एवं ईद मनाने की अपील की। साथ ही जनप्रतिनिधि एवं आमजनों से सहयोग करने की बात कही। कहा कि हुडदंग मचाने वाले एवं असामाजिक तत्वों पर पलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वाले तथा असामाजिक तत्व की सूचना तुरंत ही पुलिस को दें। ताकि कार्रवाई की जा सके। साथ ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सभी चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। मौके पर डा. रमेश प्रसाद यादव, शशि प्रसाद सिंह, अजीमुल हसन, ललन गुरुमैता, तारानंद यादव, विकास कुमार उर्फ टुनटुन यादव, मु. अखलाक, राजकुमार गुरुमैता, राजेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, कृत्यानंद मेहता, ललित मिश्र, अब्दुल मोतलीव, रमेश यादव सहित शुभम कुमार आशुतोष कुमार मुन्ना कुमार अन्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर - ललन कुमार झा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.