कोर्ट मोहर्रिरों की बैठक में एसएसपी सूरजपुर के कड़े निर्देश- समंस-वारंटों की हो तामीली

सूरजपुर :   फरियादी, पीड़ित व्यक्ति को सुलभ न्याय शीघ्रता से मिले इसके लिए आवश्यक है कि माननीय न्यायालयों द्वारा जारी समंस वारंट की तामीली समय पर शत-प्रतिशत थाना-चौकी के माध्यम से सुनिश्चित हो। कोर्ट मोहर्रिर, थाना-चौकी से न्यायालयीन कार्य हेतु जाने वाले कर्मचारी तथा थाना में समंस-वारंट के संधारण करने वालों के बीच आपसी सामान्जस्य बनाकर कार्य करने के उद्देश्य को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रविवार, 10 नवम्बर 2024 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में कोर्ट मोहरिर्राे, समंस वारंट के कार्य करने वाले जवानों की बैठक ली। इस दौरान एसएसपी सूरजपुर ने कोर्ट मोहर्रिरों को कहा कि माननीय न्यायालय के द्वारा जिस तारीख को समंस-वारंट जारी किए जाते है, उन्हें उसी दिन संबंधि़त थाना-चौकी को भेजी जावे ताकि उसकी तामीली शत-प्रतिशत सुनिश्चित हो सके। थाना व चौकी में न्यायालयीन कार्य हेतु जाने वाले कर्मचारी से इस बावत सामंजस्य स्थापित करें। उन्होंने कहा कि आपके सजग रहकर कार्य करने से समंस-वारंट की तामीली सही समय होगी और फरियादियों को न्यायालय से जल्द न्याय मिलेगा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, स्टेनो अखिलेश सिंह, रीडर अरविन्द्र प्रसाद सहित सभी कोर्ट मोहर्रिर सहित अन्य आरक्षकगण मौजूद रहे।
 
रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.