इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस के सम्बन्ध में चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण

सूरजपुर : जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के चिकित्सकों का (आईआरएडी) इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। इस प्रशिक्षण में कलेक्ट्रेट सूरजपुर एन आई सी के डी आर एम जयप्रकाश मेश्राम द्वारा आईआरएडी का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में आई रेड में एंट्री करने के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही इसके सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं इस डेटाबेस के विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला गया। गौरतलब है कि आई रेड सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक डेटाबेस तैयार किया जा रहा है जिसमें पुलिस, स्वास्थ्य, परिवहन और सड़क निर्माण से सम्बन्धित विभाग शामिल हैं। इस प्रशिक्षण में जिला अस्पताल सूरजपुर सिविल सर्जन डॉक्टर अजय मरकाम, वरिष्ठ चिकित्सक जे बी सिंह और जिला अस्पताल के सभी मेडिकल ऑफिसर एवं सीएचसी पीएचसी के सभी चिकित्सक उपस्थित थे।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू
No Previous Comments found.