रामानुजनगर में तम्बाकू मुक्त स्वस्थ विद्यालय पर हुए विविध कार्यक्रम

सूरजपुर - पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय रामानुज नगर में सलाम मुंबई फाउंडेशन मुंबई एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम रामानुजनगर की टीम के अगुवाई में तथा विद्यालय के प्राचार्य पीसी सोनी के मार्गदर्शन में तंबाकू मुक्त स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं रैली निकालकर लोगों को तंबाकू मुक्ति एवं नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में तंबाकू मुक्त स्वस्थ विद्यालय कार्यक्रम के जिला सूरजपुर के नोडल अधिकारी मनोज गुप्ता जी, पाटिल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम रामानुज नगर  के अधिकारी एवं कर्मचारी, रामानुज नगर थाने के थाना प्रभारी राजेंद्र साहू, पुलिस स्टाफ, विद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र छात्राएं  एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भारी संख्या में उपस्थित रहे। तंबाकू मुक्त स्वस्थ विद्यालय पर सर्वप्रथम मनोज गुप्ता ने उसके पश्चात पाटिल ने छात्रों को जागरूक किया। प्राचार्य पीसी सोनी द्वारा छात्रों को तंबाकू मुक्त होने के लिए कथा लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों को शपथ दिलाया गया। विजेता प्रतिभागियों को मनोज गुप्ता पाटिल राजेंद्र साहू पीसी सोनी द्वारा छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार शर्मा के द्वारा किया गया।

रिपोर्टर -  सुरेन्द्र साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.