अब कोई भी नहीं रहेगा पक्के मकान से वंचित, जरूर करवाएं अपना सर्वे

सूरजपुर :  केंद्र एवं राज्य शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत विगत माहों में जिले में वृहद पैमाने पर आवास की स्वीकृति हुई है। उक्त स्वीकृतियां केंद्र सरकार के पास तैयार दो प्रकार की सूची पहला सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 एवं दूसरा आवास प्लस 2018 की सूची का ग्राम सभा से पात्र/अपात्र के अनुमोदन उपरांत किया जा रहा है। दोनों सूचियों के लगभग संतृप्तता पश्चात केंद्र सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशन तथा कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में जिले में सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है। सर्वे कार्य हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए प्रगणक बनाए गए है, जो कि आपका सर्वे करेंगे। सामान्यतः ग्राम पंचायत सचिव या इनके ना होने की स्थिति में ग्राम रोजगार सहायक को प्रगणक का दायित्व सौंपा गया है। जिन्हें निर्देशित किया गया है कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम सर्वे में छूटना नहीं चाहिए। साथ ही पूर्व में कई प्रकार की विसंगतियों को ध्यान में रखते हुए, इस बार आप स्वयं से भी सर्वे का कार्य कर सकते है। जिसका लिंक http://pmayg.nic.in/infoapp.html है। इस लिंक से माध्यम से आप अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करके अपना आधार कार्ड नंबर ऐप में एंट्री करने के बाद अपना फेस आउथेंटिकेट करके प्रस्तुत प्रश्नों का उत्तर करते हुए फाइनल सबमिट बटन दबा सकते है।  ज्ञात हो कि इस सर्वे में वेरिफेकशन बिंदुओं में संशोधन/बदलाव किया गया है। अगर परिवार का कोई सदस्य 15,000 रुपए तक कमाता है, परिवार के पास 2.5 एकड़ तक सिंचित भूमि हो, परिवार के पास 5 एकड़ तक असिंचित भूमि हो, दोपहिया वाहन हो, इत्यादि को पात्र जैसे नए प्रावधान किए गए है। अगर प्रगणक आपका सर्वे करते है तो उन्हें किसी प्रकार का शुल्क या राशि देने की आवश्यकता नहीं है यह कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। अगर कोई भी आपसे किसी भी स्तर पर राशि की मांग करता है तो आप संबंधित जनपद पंचायत या जिला पंचायत में शिकायत कर सकते है अथवा जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 पर कार्यालयीन समय पर सीधे कॉल कर सकते है।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.