रामानुजनगर-पिवरी-मकरंदीपुर डामरीकृत सड़क निर्माण के लिए 8 करोड़ 19 लाख रु.स्वीकृत प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयास से मिली स्वीकृति , नागरिकों मे हर्ष का माहौल जताया आभार

सूरजपुर :  प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयास से रामानुजनगर- मकरंदीपुर तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य दूरी 8 किमी राशि रु 8 करोड़ 19 लाख की स्वीकृति मिली है। बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण के स्वीकृति से स्थानीय नागरिकों मे खुशी का माहौल है तो दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्र के विकास का संकल्प दुहराया है। लंबे अरसे से रामानुजनगर- पिवरी - मकरंदीपुर सड़क निर्माण अत्यंत जर्जर हालत मे था।। स्थानीय नागरिकों को आवागमन मे काफी असुविधा हो रही थी जिसे लेकर ग्रामीणों मे काफी आक्रोश भी था। यह सड़क आसपास के कई गाँव को मुख्यालय रामानुजनगर से जोड़ती है तथा लंबे समय बदहाल सड़क विधानसभा व लोकसभा चुनाव के अलावा स्थानीय निकाय के चुनाव मे महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा बना था। इस सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय युवकों ने आंदोलन कर जल्द सड़क निर्माण की मांग भी थी। सड़क निर्माण को लेकर प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव से मुलाकात कर सड़क निर्माण के स्वीकृति का आग्रह किया था तथा गत  वर्ष बजट प्रावधान कर सड़क निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी। लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार प्राक्कलन के आधार पर रामानुजनगर के पिवरी चौक से मकरंदीपुर सीमा तक कुल 8 किमी डामरीकृत सड़क निर्माण के लिए राशि रु 8 करोड 19 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह ने बताया कि  प्रेमनगर क्षेत्र के विकास के लिए मेरे द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है मेरे द्वारा ईलाके की कई प्रमुख सड़के तारा - रामानुजनगर मार्ग, कौशलपुर  से कौशलपुर बस्ती पहुँच मार्ग, कैलाशपुर पस्ता मार्ग की स्वीकृति पूर्व मे करा दी गई है तथा सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ है। इसी तरह रामानुजनगर पिवरी मकरंदीपुर मार्ग मेरी प्राथमिकता मे था  अब इस सड़क निर्माण के स्वीकृति से आमजनता को आवागमन मे सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र आने वाले दिनों मे विकास का माडल बनकर उभरेगा। जहां विकास व रोजगार के लिए नये अवसर निकलकर  सामने आएगा। बहुप्रतिक्षित सड़क निर्माण के स्वीकृति से स्थानीय नागरिकों मे हर्ष का महौल है तथा  ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक के प्रति आभार जताया है।

 

रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.