आबकारी टीम की आज मध्यप्रदेश प्रान्त की शराब पर बड़ी कार्रवाई

सूरजपुर : आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े सर के निर्देशानुसार तथा सुरजपुर कलेक्टर एस जयवर्धन एवम प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी अनिल कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में वृत प्रतापपुर प्रभारी प्रदीप वर्मा आबकारी उप निरीक्षक की टीम नशे के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। आबकारी वृत प्रतापपुर की टीम गस्त कर रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की मोहली थाना चांदनी जिला सुरजपुर निवासी राजकुमारी अपने घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखा हुआ है और रखकर बेच रहा है, तत्काल आबकारी टीम द्वारा राजकुमारी के घर दबिश देकर। आरोपिया के मकान से 109 नग 180 ml क्षमता वाले कांच की शीशी में भरा विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की मात्रा 19.620 लीटर, 34 नग 180 ml प्लास्टिक के शीशी में भरा देशी मदिरा मसाला 6.12बल्क लीटर (केवल मध्यप्रदेश राज्य में विक्रय हेतु वैध मदिरा 25.75बल्क लीटर) एवम 2 नग 5 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के जरीकेन में भरा 10 लीटर महुआ मदिरा कुल मदिरा 35.74 लीटर बरामद कर जप्त कर सीलबंद करके कब्जे आबकारी लिया गया है।
आरोपिया के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कारवाई एवम विवेचना प्रदीप वर्मा आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा की गई ।। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वीरेंद्र रात्रे, पारसनाथ गुप्ता, मेवालाल सोनवानी, आरक्षक कमलेश्वर राजवाडे, महिला नगर सैनिक बिंदु राजवाडे, नगर सैनिक राकेश कुशवाहा, होलसाय एवम प्रमोद साहू की महत्वपूर्ण योगदान रही है।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू
No Previous Comments found.