क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयासों से मिला वृंदावन से सलका मार्ग की स्वीकृति

सूरजपुर :  प्रेमनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत वृंदावन से सलका मार्ग की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी के प्रयासों से राज्य शासन से स्वीकृति प्राप्त हो गई है आपको बतादें की वृंदावन से सलका मार्ग में आवागमन करने में ग्रामीणों को काफी समस्या हो रहा था उक्त सड़क निर्माण की मांग वर्षों से हो रही थी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त है क्षेत्र की जनता ने क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी को सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने से धन्यवाद ज्ञापित किया है सड़क निर्माण कार्य की कुल लंबाई 7.20 किलोमीटर 698.28 लाख छः करोड़ अनठानबे लाख अठाईस हजार रुपए की लागत राशि से स्वीकृति प्राप्त हुआ है पूर्व में भी क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से विकास खंड प्रेमनगर में करोड़ों रुपए की विकास कार्यों का सौगात मिला था क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी के सक्रियता से प्रेमनगर विधानसभा में विकास की गंगा बह रहा है।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.