नमदगिरी पंचायत में राशन की कालाबाजारी , ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन व हंगामा

सूरजपुर : सूरजपुर जिले के नमदगिरी  ग्राम पंचायत में उचित मूल्य राशन दुकान से राशन की कालाबाजारी का सनसनीखेज मामला सामने आया। रविवार सुबह ग्रामीणों ने राशन दुकानदार को करीब 10 बोरी चना, करीब 2 बोरी शक्कर और करीब 4 बोरी चावल एक पिकअप में लोड करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जागरूक ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राशन को अन्यत्र ले जाए जाने से रोक दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की भनक लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण राशन दुकान पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकानदार पर गरीबों के हक का राशन बाजार मे मंहगी दामों में बेचने का आरोप लगाया। विरोध के दबाव से घबराए दुकानदार ने पिकअप से राशन सामग्री को तुरंत उतार लिया। 

 ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर और भड़क गया कि कई पात्र हितग्राहियों को अभी तक राशन नहीं मिला है, जबकि दुकानदार कालाबाजारी में लिप्त पाया गया। बहरहाल, ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की गहन जांच और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कुल मिलाकर यह घटना क्षेत्र में सरकारी राशन वितरण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए नजर आ रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि राशन वितरण में पारदर्शिता नहीं लाई गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होगे। जिला खाद्य  विभाग के अधिकारी श्री संदीप भगत ने मामले की जांच शुरू कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।

रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.