आरटीओ चालान के भुगतान के लिए वेबसाईट का ही उपयोग किये जाने की अपील
सूरजपुर - हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य में RTO e- Challan से संबंधित स्कैम सामने आ रहे हैं, जिसमें नकली e- Challan के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने के बारे में छद्म तरीके से डराने वाले संदेश / मैसेज के माध्यम से लिंक भेजकर आम लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और जमा खाते से पैसे चुरा लेते है। परिवहन विभाग द्वारा आम लोगों से यह अपील है कि ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए मैसेज लिंक (जैसे apk फाईल ) पर क्लिक न करें।अपने वास्तविक चालान की जांच करने के लिए अधिकारिक विभागीय वेबसाईट https://echallan.parivahan.gov.in पर जाकर ई-चालान के पेज पर Pay Online पर क्लिक कर चालान नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर GET DETAIL पर क्लिक कर मोबाईल ओटीपी डालकर चालान विवरण संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पुलिस एवं परिवहन के प्रवर्तन अमले द्वारा जब भी e- Challan किया जाता है, पंजीकृत मोबाईल में संबंधित को टेक्स्ट मैसेज अधिकारिक वेबसाईट https://echallan parivahan.gov.in के माध्यम से ही भेजे जाते हैं। आम लोगों की जागरूकता के लिए यह अपील है कि यदि आपको किसी e- Challan मैसेज के साथ कोई लिंक मिलता है, तो उस पर कभी क्लिक न करें। कभी भी किसी अजनबी को ऑनलाईन पैसे का भुगतान न करें, और अपने खाते से किसी भी लेने देन से सावधान रहें। किसी भी धोखेबाज कॉल, संदेश या ऐप के संबंध में निकट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
संवाददाता - सुरेन्द्र साहू सूरजपुर


No Previous Comments found.