विधायक प्रेमनगर के प्रयास से 2108.86 लाख की लागत का निर्माण कार्य स्वीकृत
सूरजपुर - जिले के सूरजपुर एवं रामानुजनगर विकासखण्ड अंतर्गत कृष्णपुर बरौल नेवरा ऊंचडीह मार्ग का काफी लम्बे ग्रामीण मांग लम्बित था ग्रामीणों के द्वारा कई बार अपना मांग जनप्रतिनिधि के पास रखा पर समय और जनप्रतिनिधि बदलते गए मांग यथावत रहा। हमेशा की तरह भूलन सिंह मरावी के विधायक बनते ही ग्रामीणों के द्वारा एक बार पुनः मांग रखा जिस पर विधायक भूलन सिंह मरावी ने गंभीरता से लेते हुए निरंतर प्रयासरत थे और आज प्रयास सफल रहा, और सड़क निर्माण को स्वीकृति मिली छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग, महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर से जारी आदेश के अनुसार सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत भैयाथान मुख्य मार्ग से ऊंचडीह–नेवरा–बरौला–परसापारा–कृष्णापुर मार्ग (लंबाई 12.18 किमी.) के निर्माण के लिए ₹21 करोड़ 08 लाख 86 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक की पहल से ग्रामीणों में खुशी क्षेत्रवासियों ने इस स्वीकृति को विधायक भूलन सिंह मरावी की सतत पहल का परिणाम बताया है साथ ही विधायक के प्रति आभार व्यक्त किए वर्षों से इस मार्ग के निर्माण की मांग उठाई जा रही थी। स्वीकृति मिलने से अब ग्रामीण अंचल के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्राप्त होगी, जिससे आवागमन और विकास कार्यों में तेजी आएगी।
संवाददाता - सुरेन्द्र साहू


No Previous Comments found.