जल जीवन मिशन में लगा था पलीता, बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे थे ग्रामीण

खबर का असर

देहरादून :    6 मई 2024  गाँव के एक पूर्व प्रधान ने ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर विवादित भूमि जालशी पर बगैर अनुमति के जल जीवन मिशन के तहत करवा दिया लाखों रुपए का पेयजल लाइन का निर्माण। सामाजिक कार्यकर्ता मनसा राम उनियाल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा जिला अधिकारी देहरादून को की शिकायत जिला अधिकारी ने दिए जांच के आदेश जिस कारण ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

 राजधानी देहरादून से महज 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत छमरोली भैंसवार्डसैन के लोग लाखों रुपए की योजना आने के बाद भी एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है।  50 से 60 परिवार को लगभग 1 किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ रहा है। इस सम्बंध में ग्राम वासी मंसाराम उनियाल ने मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी व जिला अधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित किया है जिसमे जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

ग्राम वासियों का कहना है  मिशन के तहत  जल संस्थान के द्वारा पाइपलाइन का निर्माण किया गया था, जिसमें ग्राम वासियों को पाइपलाइन देने के साथ  भू-माफिया बंजर जमीन पर लाखों की व्यक्तिगत लाइन दे दी गई।  जो पाइपलाइन ग्राम वासियों के लिए दी गई उसमें अभी तक पानी की एक बूंद भी नहीं निकला है जिस कारण ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल जीवन मिशन के तहत इंटर कॉलेज  भगद्वारी खाल बीते 1 साल से पानी की किल्लत बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। बच्चे देहरादून से मात्र 20  किलोमीटर की दूरी पर होने के कारण  विभाग को समय-समय पर शिकायत करने पर भी कोई समस्या का हल नहीं हुआ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी पानी की समस्या को बताया गया लेकिन समस्या जस की तरह बनी हुई है। इसमें आसपास के गांव वालों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इंटर भगद्वारी खाल कॉलेज जिसमे ढाई सौ से  अधिक विद्यार्थी है, उन्हें काफी परेशानियों  का सामना करना पड़ रहा है। समय-समय पर एसएमसी अध्यक्ष ललित उनियाल द्वारा शासन प्रशासन को सूचना दी जाती रही है  जिसका रिजल्ट शून्य रहा है। प्रशासन अब भी कुंभकरण की नींद सो रहा था।


रिपोटर : चंद्रकांत पूजारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.