जालंधर मंडल 15 में हुई भाजपा की बैठक में भारी संख्या में क्षेत्र निवासी इकट्ठा हुए

सूरत :  जालंधर के मंडल 15 में सुशील रिंकू की धर्मपत्नी सुनीता रिंकू मीटिंग में शिरकत की।इस मीटिंग में विशेष तौर पर शहर में रुक हुआ विकास,बिगड़ी कानूनी व्यवस्था ,महिला सुरक्षा पर सुनीता रिंकू खुल कर बोली। उन्होंने कहा कि भाजपा ही देश में ऐसी एकमात्र पार्टी है जो कि विकास कर सकती है।नरेंद्र मोदी की स्कीमों से जनता को बहुत लाभ मिले है।उनकी जिंदगी में काफी हद तक सुधार आया है। सुशील रिंकू के फिर से एमपी बन जाने के बाद जलंधर का विकास फिर से संभव होगा। इस अवसर पर मंडल 15 के प्रधान डॉ राहुल सिंह जामवाल,महामंत्री संतोष शर्मा, महामंत्री सुशील चौहान,प्रभारी विकास कैंथ,उपाध्यक्ष गुलज़ारी लाल, एससी मोर्चा प्रधान जसविंदर कुमार,आई टी सेल के प्रधान सुनील गुप्ता, पूर्वांचल सेल के प्रधान अमर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

डॉ राहुल सिंह जामवाल ने कहा कि समय की मांग है कि जालंधर के जितने भी मुद्दे है उनको हल करने के लिए सुशील रिंकू को जिताया जाए क्योंकि सुशील रिंकू एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने काउन्सलर से शुरुआत करके विधायक के वाद एमपी बने इस से उनको हर क्षेत्र के मुद्दों की सही से जानकारी है और उनको कैसे हल किया जाए ये भी पता है।
इस अवसर पर राम अभिलाष , रमा कांत शर्मा,जे पी शर्मा,समर बहादुर यादव , अशोक कुमार यादव , राम अधीन प्रजापति , लोवकेश कुमार यादव ,उमेश,ज्वाला सिंह, सुरेश कुमार, सुनील,दिनेश कुमार यादव , माता प्रसाद प्रजापति , गंगा राम यादव उपप्रधान,राम अवतार उप , शिव बहादुर वर्मा , हरि राम पाल उप , राम तीर्थ यादव ,गगन,रमेश ,रमन,राजेश,जियालाल पाल  , सुरिंदर यादव, विकास शर्मा, दिनेश राय,डॉ नरिंदर, रितेश शर्मा,शिवा सुल्तानपुरी,अमरजीत यादव,अभय यादव,राजू,संतोष शर्मा,राकेश शर्मा,आदि भारी संख्या में इलाका निवासी मजूद रहे।
रिपोटर : चंद्रकांत पूजारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.