नवापारा में गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जयंती पर नेवता भोज

सरगुजा : सरगुजा जिले के विकासखंड बतौली में 19 सितंबर को प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नवापारा, बतौली में परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भव्य नेवता भोज का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, गायत्री परिवार के सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान वे भावुक हो उठे और अपने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि वर्षों बाद टाट पट्टी पर बैठकर भोजन करने का यह अनुभव उन्हें उनके विद्यालयीन दिनों की स्मृतियों में ले गया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए विधायक टोप्पो ने विद्यालय के सभी 34 बच्चों को 500-500 रुपये, सभी शिक्षकों को 1500 रुपये, और भोजन बनाने वाली सहायिकाओं को 1000 रुपये नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में शिक्षा और संस्कार के प्रति गहरा लगाव जगाते हैं तथा समाज को सेवा और एकता का संदेश देते हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आशीष गुप्ता, हरि गुप्ता, अनिमेष अग्रवाल, विश्वनाथ यादव, बजरंग गुप्ता, नितिन गुप्ता, विशाल गुप्ता, सुदामा गुप्ता, चंद्रमा प्रसाद गुप्ता, जगरमाती सरपंच, पूर्व सरपंच हिंद लाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद्र मेषपाल, बीपीओ उमेश गुप्ता, संकुल प्राचार्य देवेंद्र गुप्ता, सीएसी सुदर्शन गुप्ता,पुरुषोत्तम गुप्ता ,सुनिल गुप्ता
सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधान पाठक सुमित गुप्ता, सहायक शिक्षक सुनीता गुप्ता और किरण लता गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।
विधायक टोप्पो ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा की मजबूत नींव आंगनबाड़ी से विद्यालय तक ही बनती है और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि माननीय विष्णु देव साय के नेतृत्व में क्षेत्र निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर रहेगा।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.